शीतल जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह में नीरा विक्रय केन्द्र का शुभारंभ
शीतल जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह में नीरा विक्रय केन्द्र का शुभारंभ
जे टी न्यूज़, सुपौल : सुपौल प्रखंड के बीना पंचायत में प्रखंड परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार के द्वारा शीतल जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह में नीरा विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया ।इसमें उपस्थित युवा पेशेवर कृषि दीपक कुमार, प्रबंधक कृषि प्रभारी चमन जी एवं क्षितिज जीविका संकुल स्तरीय संघ एवं शीतल जीविका नीरा उत्पादक समूह की प्रतिनिधि दीदी उपस्थित थी। प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि हमारे यहाँ ताड़ के पेड़ की गिनती तथा मार्किंग कराई जा चुकी है लगभग 72 टैपर को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है । नीरा स्वस्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है । इसमें कई तरह के पोषक तत्त्व पाये जाते है। जैसे कैल्सियम आयरन और विटामिन-सी तथा इसे पीने से शरीर में शीतलता बनी रहती है | यह मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार नीरा उत्पादकों को प्रोत्साहित कर रही है तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जा रहा है । प्रबंधक कृषि द्वारा बताया गया कि जीविका के माध्यम से नीरा टैपर को नीरा उत्पादन हेतु प्रशिक्षित एवं प्रोसाहित किया जा रहा है | तथा नीरा टैपरों का सत्यापित कर उनका लाइसेंस मधनिषेध विभाग द्वारा निर्गत किया जा रहा है । अब तक कुल 66 टैपर को लाइसेंस जारी किया जा चुका है। नीरा का संग्रहण मुख्य रूप से अप्रैल से जून के अंत तक किया जाता है| नीरा टैपर श्रवण कुमार पासी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे शाम में ताड़ के पेड़ पर चड़कर पेड़ से लबनी बांधते है और सुबह 5 बजे पेड़ से नीरा संग्रहण करते है । इस अवसर पर क्षितिज जीविका संकुल संगठन की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे ।



