सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाली शराब की तस्करी का प्रयास विफल एक तस्कर गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाली शराब की तस्करी का प्रयास विफल एक तस्कर गिरफ्तार जे टी न्यूज़ , जयनगर:
48वीं वाहिनी की “C कंपनी, जानकीनगर” के द्वारा नियमित गश्ती के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शराब की तस्करी की एक कोशिश को विफल किया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 277/1 से लगभग 450 मीटर भारत की ओर भंडार चौक में की गई।
गश्ती पार्टी द्वारा नेपाल से भारत लाई जा रही शराब, परिवहन सामग्री, नकदी व एक व्यक्ति को जब्त/गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नलिखित है
जब्त की गई सामग्री इस प्रकार से है : – 1. ब्लैक ओक शराब (375ml) – 05 बोतल
2. गोल्डन ओक शराब (375ml) – 22 बोतल
3. गोराब सौफी (300ml) – 90 बोतल
4. TVS मोटरसाइकिल – 01 नग (पंजीकरण संख्या: BR 07 N 6627; इंजन एवं चेसिस नंबर पढ़ा नहीं जा सका)5. रियलमी मोबाइल – 01 नग
6. भारतीय मुद्रा – ₹170/-
गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण : –
नाम: मिथलेश राम उम्र: 28 वर्ष
पिता का नाम: राम सकाल निवासी: ग्राम कटैया, वार्ड संख्या 04, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी है ।जब्त की गई सभी सामग्री और गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु बसोपट्टी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि:सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सशस्त्र सीमा बल सतत अभियान चला रही है। बल की सतर्कता, कर्तव्यपरायणता एवं त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप ऐसी गतिविधियों को रोका जा रहा है। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button