रबीन्द्रनाथ टैगोर के जयंती के अवसर पर विराट हास्य कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन
रबीन्द्रनाथ टैगोर के जयंती के अवसर पर विराट हास्य कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन
जे टी न्यूज, हाजीपुर: कविवर रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर मानव अधिकार इंडिया न्यूज़ के तत्वावधान में राज नारायण महाविद्यालय, हाजीपुर के प्रेक्षागृह में विराट कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर रोहिणी झा(पूर्व मिस इंडिया) एवं अतिथि के रूप में कृष्ण भगवान सोनी तथा मुख्य वक्ता , हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार रबीन्द्र कुमार रतन मौजूद रहे । मानव अधिकार इंडिया न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख धर्मवीर कुमार शर्मा ने सभी आगत – अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र एवं वृक्ष प्रदान कर किया और इन्होंने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार निराला ने किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रोहिणी झा (पूर्व मिसेज इंडिया), रबीन्द्र कुमार रतन एवं कृष्ण भगवान सोनी, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री रबीन्द्र रतन ने कविवर रबीन्द्रनाथ जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महाकवि के रुप में याद किया l उनके चरणों में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीl द्वितीय सत्र में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत वरिष्ठ श्रृंगार रस के कवि आशुतोष सिंह के द्वारा किया गया। इसके बाद हास्य कवि नागेंद्र मणि ने अपनी कविताओं से उपस्थित दर्शकों को लोटपोट करने के लिए मजबूर कर दिया । समस्तीपुर से आयी कवयित्री शेफालिका झा एवं वैशाली की कवयित्री रेणु शर्मा, राज किशोर राय निरंजन, अंजू प्रकाश एवं पूनम यादव ने भी अपनी कविताएं पढ़ी । उपस्थित सभी कवियों एवं मंच संचालक उमेश कुमार निराला को अंग वस्त्र एवं वृक्ष प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ओम प्रकाश साह जी को भी तुलसी का पौधा दे कर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर इंटरमीडिएट कला आर्ट्स में बिहार टॉपर बनी छात्रा अंकिता कुमारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नैतिक कुमार, राहुल कुमार, लालू निराला ,आदिल प्रवेश,गौतम कुमार ,राहुल कुमार , नवीन कुमार, नवल किशोर सुमन एवं ओम प्रकाश को भी कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।
मानव अधिकार इंडिया न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख धर्मवीर कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए कहा कि कृष्णा भगवान (कृष्णासोनी) ,विशालबूबना ,आकृति सामाजिक सेवा संस्था के धर्मेंद्र कुमार,ABVP के जितेन्द्र कुमार राय, ओम ग्लास हाऊस एंड हार्डवेयर, डॉ ओम प्रकाश, रवींद्र कुमार रतन, स्वर्णांजलि ज्वेलर्स के प्रो. रवि शंकर किसलय,अनन्या ट्रेडर्स , संजय कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष-आशुतोष कुमार दीपू, रवींद्र सिंह, राज नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार दशई चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया इसके लिए इन्हे विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ । अंत में मानव अधिकार इंडिया न्यूज के ब्यूरो प्रमुख धर्मवीर कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
