जेएन कॉलेज में छात्रों ने किया तालाबंदी

जेटी न्यूज मधुबनी।

छात्र संघर्ष समिति के द्वारा जेएन कॉलेज मधुबनी में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी किया गया। तालाबंदी कार्यक्रम का नेतृत्व जेएन कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजा कुमार एवं छात्र संघर्ष समिति महाविद्यालय अध्यक्ष राहुल यादव ने संयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय खुलने के बाद 11:00 बजे छात्र संघर्ष समिति एवं छात्र संघ से जुड़े सैकड़ों छात्रों के द्वारा महाविद्यालय के सभी कामकाज ठप कराते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया। आंदोलनकारी सैकड़ों छात्रों के द्वारा महाविद्यालय में प्रदर्शन किया गया एवं महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया। उसके बाद सभी छात्र प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गए। सभी छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति उपाध्यक्ष सुदर्शन साह एवं जे.ऐन कॉलेज संगठन प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड के जूलॉजी और साइकोलॉजी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठा विषयों के प्रायोगिक परीक्षा में जानबूझकर कम नंबर देकर फेल कर दिया गया है।

प्रतिष्ठा विषय के 50 नंबर के प्रायोगिक परीक्षा में 20 नंबर से कम अंक देकर फेल कर दिया गया है। जब विश्वविद्यालय के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है तो प्रायोगिक परीक्षा में फेल रहने के कारण अधिकांश छात्र छात्राएं फेल हो गया है, जबकि सैद्धांतिक पत्रों में सभी छात्रों को फर्स्ट क्लास से अधिक मार्क छात्रों को आया है। जेएन कॉलेज प्रशासन जानबूझकर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में भी सैकड़ों छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा फेल कर दिया गया है। जेएन कॉलेज प्रशासन छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने में लगा हुआ है।

जब तक प्रायोगिक परीक्षा में फेल छात्रों को पास नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन एवं तालाबंदी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से बाला सिंह मुलायम सिंह,मणि शंकर यादव, जेएन कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष किशन कुमार,आरके कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान,जे.एन कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलोक झा, जेएन कॉलेज छात्रसंघ महासचिव रोशन मेहता, रोशन कुमार, ओम प्रकाश मंडल, राजीव कुमार मंडल, सोनू कुमार, पप्पू कुमार, कृष्णा कुमार ठाकुर, बादशाह खान, मोहम्मद इकबाल अंसारी सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button