राज्य सभा सांसद संजय झा से अड़रिया में मिली मिथिला चित्रकला की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कलाकार विमला दत्ता

राज्य सभा सांसद संजय झा से अड़रिया में मिली मिथिला चित्रकला की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कलाकार विमला दत्ता जे टी न्यूज, मधुबनी। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा से झंझारपुर के अड़रिया दरबार आवास पर मिथिला चित्रकला की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कलाकार, रांटी निवासी विमला दत्त जी मिलने पहुंचीं । इस अवसर पर उनके द्वारा उपहार स्वरूप सांसद संजय झा ने उनकी चित्रकला की पोथी “मिथिलाक पावनि तिहार एवं सोलह संस्कार” प्राप्त कर खुशी व्यक्त की । सांसद संजय कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित बिमला दत्त जी ने अपने दशकों के अनुभव को इस पुस्तक में समेटा है । पुस्तक में मिथिला के प्रमुख पर्व-त्योहार और सनातन के सोलह संस्कार पर उनकी चित्रकला और साथ में विवरण भी है । इस अवसर पर राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका चंदना दत्त, शिक्षाविद सुनील कुमार सरोज, समाजसेवी गौतम झा अप्पू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button