ऊर्जा मंत्री ने छपरा स्थित निर्माणाधीन ग्रिड उपकेंद्र का किया निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने छपरा स्थित निर्माणाधीन ग्रिड उपकेंद्र का किया निरीक्षण
जे टी न्यूज, पटना: ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 400/220/132 केवी के निर्माणाधीन ग्रिड उपकेंद्र, छपरा न्यू (कटसा, अमनौर) का स्थल पर भ्रमण कर कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया। इस अवसर पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के वरीय अधिकारीगण, परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 2X500 एमवीए एवम् 2X200 एमवीए संचरण क्षमता के इस ग्रिड उपकेंद्र एवम् संबद्ध संचरण लाइनों के निर्माण होने से छपरा, अमनौर, मढ़ौरा, परसा, सोनपुर, दिघवारा, एकमा, मकेर, गरखा, इसुआपुर, जलालपुर, बनियापुर, दरियापुर, रसूलपुर, रिविलगंज, मांझी, पानापुर, सिवान, गोपालगंज, और आसपास के क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, जिससे इन क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता , गुणवत्ता एवम् विश्वसनीयता में प्रभावी रूप से सुधार होगा। मंत्री ने परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजना पूर्ण हो सके और जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि यह बिहार स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी का दूसरा 400 के वी स्तर का ग्रिड उपकेंद्र है ।


