प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय तरंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जेटी न्यूज
कुमुद रंजन राव
*रजौन,बांका:* धौनी रेलवे स्टेशन चकसफिया स्थित इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय धौनी में तरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना के बाद खुले विद्यालय में पहली बार किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया था।कार्यक्रम के तहत कराए गए चित्रांकन प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता आदि के आधार पर विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।जिसमें मुस्कान कुमारी प्रथम,रानी कुमारी द्वितीय और वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।उपस्थित एवं सहभागी वर्ग नवमी वर्ग कक्षा की समस्त छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में पानी बोटल भी दिया गया।

शिक्षक डॉ.मिथिलेश कुमार ने बताया कि तरंग कार्यक्रम किशोरावस्था छात्र -छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है।इसका उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले मानसिक- शारीरिक परिवर्तन के बारे में बताना था।किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति किशोर किशोरी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ला देती है। इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से यह कार्यक्रम सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालय में चलाया जा रहा है।बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रभारी एचएम चंदन रानी ने कहा कि हार्मोन की वजह से व्यक्ति के विकास में परिवर्तन हमें देखने को मिलता है।प्रकृति प्रदत्त चीजों को हम पहचाने और सही तरीके से उसका इस्तेमाल करें।इसी में सबो की भलाई है।इस अवसर पर नोडल शिक्षक डॉ अर्चना,पूजा झा,राजीव कुमार,आदित्य कुमार, किरण राय,बिंदु कुमारी,पूजा, नंदनी,ज्योति,सोनी,वर्षा,लवली, रजनी,रेशम आदि छात्राएं मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button