जनता के सर्वांगीण विकास हेतु सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन

जनता के सर्वांगीण विकास हेतु सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन जे टी न्यु, सीतामढ़ी: आम जनता के सर्वांगीण विकास के लिए एक ओर सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है तो दूसरी ओर आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान किया जा रहा है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय द्वारा आज लोक शिकायत निवारण अधिनियम के द्वितीय अपील के 13 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें 03 पर आदेश दिया गया।
इस सुनवाई में अपीलार्थी एवं संबंधित मामलों के अधिकारी प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हुए तथा दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने तत्संबंधी विषय पर आदेश निर्गत किया।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन कर जनता की समस्याओं का समाधान किया। जनता दरबार में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान,समाजिक सुरक्षा,भूमि विवाद, विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण ,वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,दिव्यांगों को UDID कार्ड बनाने, परिमार्जन के मामले,नल जल , नाली निर्माण ,विद्युत,स्वास्थ्य इत्यादि मामलों की सुनवाई कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गई।
जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button