पतेलिया निवासी राजीव प्रसाद सिंह व पूनम देवी की पूत्र बधु बनी सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी

पतेलिया निवासी राजीव प्रसाद सिंह व पूनम देवी की पूत्र बधु बनी सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर:

बिहार लोक सेवा आयोग ने 20 जनवरी 2024 को सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी का परिणाम घोषित किया जिसमें विभूतिपुर प्रखंड के पतेलिया निवासी राजीव प्रसाद सिंह व पूनम देवी की पुत्रवधू सपना कुमारी ने बाजी मारी सपना अपने नाम के अनुसार खुद की कारी मेहनत के बूते प्रथम प्रयास में 26 वा रैंक लाकर दूसरे के लिए प्रेरणा बन गई सपना का चयन वित्त विभाग में सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के रूप में हुआ है सपना के पति प्रभाकर कुमार बेगूसराय में बढ़िया उपसंहारता के पद पर पदस्थापित है

बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा की परीक्षा में कामयाबी से सपना की परिजनों और गांव में खुशी की लहर है रिश्तेदार व परिचित लगातार सपना के घर वालों एवं सपना को बधाई दे रहे हैं 26वां स्थान प्राप्त करने वाली सपना ने नौकरी में रहते हुए सफलता पाई

फिलहाल ऑडिटर पंचायती राज के पद पर गया जिला में पदस्थापित है नौकरी में रहते हुए इन्होंने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं आने दी समय का अभाव होने के कारण इन्होंने घर में रहकर ही पढ़ाई की सपना ने अपनी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सफलता पहले ही प्रयास में की है

अपनी सफलता के सूत्रों के बारे में बताया कि इस परीक्षा में सफलता के लिए नियमित स्वाध्याय से सफल हुई है यानी जो भी विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होना चाहते हैं वह नियमित स्वाध्याय पर भी फोकस करें

 

Related Articles

Back to top button