यू आर कॉलेज में दो दिवसीय सम्मेलन के बाबत तैयारी पूरी – डाॅ घनश्याम राय
यू आर कॉलेज में दो दिवसीय सम्मेलन के बाबत तैयारी पूरी – डाॅ घनश्याम राय
जे टी न्यू, समस्तीपुर: बिहार समाज विज्ञान अकादमी की चतुर्थ समाज विज्ञान सम्मेलन का आयोजन उदयनाचार्य रोसड़ा महाविद्यालय, रोसड़ा में 17 और 18 मई को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न विषयों के मूर्धन्य विद्वान और अनेक विषयों के ज्ञाता यू आर कॉलेज रोसड़ा के परिसर में पघार चुके हैं। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रो संतोष के कार, प्रो सुबोध नारायण ‘मालाकार’ जेएनयू ,प्रो सुधीर चंद्र जेना, उत्कल यूनिवर्सिटी, डॉ अनिल दत्त मिश्रा, गांधियन थॉट ,न्यू दिल्ली, डॉ डी एम दिवाकर अर्थशास्त्री प्रो डॉ लाल बाबू यादव, अध्यक्ष, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंग।

इस कार्यक्रम के आयोजन संयोजक डाॅ घनश्याम राय ने बताया कि सम्मेलन और सेमिनार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है और आगत अतिथियों का समुचित सम्मान महाविद्यालय और इस संस्थान के द्वारा किया जाएगा। मुख्य रूप से इस आयोजन से इस क्षेत्र में शोध और लेखन के कार्यों को गति प्रधान हो इसको विशेष बल मिलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य वक्ताओं के वक्तव्य के साथ तकनीकी सत्र में विभिन्न विषयों के शोधार्थी और प्राध्यापक को के द्वारा उनकी पत्रों को पढ़ा जाएगा। अबतक तीन सौ से ज्यादा प्रतिभागियों की आने की सूचना है। अबतक पचास से ज्यादा प्रतिभागी रोसड़ा पहुंच चुके हैं। सभी को महाविद्यालय में स्थित छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था की गई है।


