आवासित बालक को देवघर के दंपति को सौंपा गया

आवासित बालक को देवघर के दंपति को सौंपा गया जे टी न्यूज, समस्तीपुर: केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के नियमानुसार दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह दुधपुरा में आवासित बालक को देवघर के दंपति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, श्री रजनीश कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा सोपा गया I
ज्ञात हो गोद लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है बच्चा गोद लेने के लिए cara के वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है दत्तक-ग्राही माता-पिता ने 2021 मे cara के वेबसाइट पर निबंधन कराया था,सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज उन्हें बच्चे प्राप्त हुए बच्चे को पाकर माता-पिता अत्यधिक खुश हुए एवं उन्होंने कहा कि आज हमारा परिवार पूर्ण हुआ ,मौके पर समन्वयक अनिपा कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ तिवारी उपस्थित रहे I सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने लोगों से अपील की है कि बच्चा कानूनी प्रक्रिया से ही गोद ले गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेना कानूनी जुर्म है, और कोई व्यक्ति किसी कारण से अगर बच्चा पालने में सक्षम नही है तो बच्चे को यत्र – तत्र ना फेके पालन शिशु संग्रहण केंद्र ममता शिशु गृह में लाकर बच्चों को छोड़ दें छोड़ने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी I

Related Articles

Back to top button