*डीएलसी समस्तीपुर एवं एसडीसी दूर देहात मानाराय टोल के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन, पांच विकेट से मैच जीता। समाचार संपादक रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सबपे नजर सब की खबर ।*

🔊 Listen This News समाचार संपादक रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को सिंघीयाघाट में डीएलसी समस्तीपुर एवं एसडीसी दूर देहात मानाराय टोल के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन विधायक राम बालक सिंह व जिला पार्षद रीना राय ने […]

Loading

समाचार संपादक रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को सिंघीयाघाट में डीएलसी समस्तीपुर एवं एसडीसी दूर देहात मानाराय टोल के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

जिसका उदघाटन विधायक राम बालक सिंह व जिला पार्षद रीना राय ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, एमकेसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल टेकले, यूनिक के निदेशक नीरज कुमार सिंह, समन्वयक के ज्योति प्रकाश, हनुमन्त पवार, सुधीर कुमार, मनोहर कुमार, गौरव कुमार झा आदि लोग उपस्थित थे। इस मैच में दूर देहात के खिलाड़ियों ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाया। वहीँ समस्तीपुर की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैंन ऑफ दी मैच का पुरस्कार अनिल टेकले को दिया गया।

वहीँ मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उधेश्य कुशल युवा कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री का नारा हिट इंडिया, फिट इंडिया का समर्थन करना था।

Loading