रोसड़ा स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन की ठहराव को लेकर सीपीआई का एकदिवसीय धरना
रोसड़ा स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन की ठहराव को लेकर सीपीआई का एकदिवसीय धरना
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: रोसड़ा स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन लगातार तेज होती जा रही है बताते चलें कि खगड़िया समस्तीपुर रेल खंड में रोसड़ा सबसे अधिक यात्री क्षेत्र एवं सबसे अधिक राजस्व वाला स्टेशन है जहां अमृत भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होने से रोसड़ा क्षेत्र के लोग अपेक्षित तो समझ हीं रहे हैं अब आंदोलन मोड में भी आ गए हैं इन्हीं समस्याओं को लेकर आज स्थानीय रोसरा स्टेशन पर सीपीआई के बैनर तले रोसरा में अमृत भारत ट्रेन के ठहराव,रोसरा से पटना के लिए ट्रेन की सुविधा ,दामोदरपुर गुमती पर ओवर ब्रिज का निर्माण, डाक बंगला चौक से बाईपास का निर्माण, रोसरा स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस की ठहराव समेत अन्य मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए रोसरा के पूर्व चेयरमैन श्याम बाबू सिंह ने कहा कि हम सभी रोसरावासियों को आश्वस्त करते हैं कि रोसरा में अमृत भारत ट्रेन के ठहराव सहित अन्य मांगों के समर्थन में हम रोसड़ावासियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं और हमेशा रहेंगे। वहीं भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि यदि इस धरना प्रदर्शन के बाद अमृत भारत का रोसरा में ठहराव नहीं हुआ तो हमारी पार्टी समेत रोसरा के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं वरिष्ठ लोकमंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने दलगत भावना से ऊपर उठकर एक रहकर रोसरा में अमृत भारत ट्रेन होने तक संघर्षरत रहने की विशेष अपील रोसरावासियों से किया ।वहीं सिविल सोसाइटी मंच के संयोजक फुलेंद्र सिंह ने कहा कि रोसरा में लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है उन्होंने रोसरा के दामोदरपुर में ब्रिज बनाने और नगर परिषद क्षेत्र डाकबंगाल से बाईपास बनाने की मांग भी किया ।
सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद का रोसरा के प्रति उनके उदासीनता रवैया पर भी सवाल खड़ा किया। सभा को कौशल सिंह,रमेश गामि , सलमान सिद्दीकी, अविनाश कुमार पिंटू, प्रोफेसर उमर, अमरजीत कुमार, एआईएसएफ के कुमार गौरव, लक्ष्मण पासवान, रूमल यादव, रामबाबू राउत, रामबदन ठाकुर, अमरनाथ भारती, ने संबोधित किया।
सीपीआई द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना को वरिष्ठ नागरिक मंच रोसरा ,व्यावसायिक संघ सहित पूर्व चेयरमैन श्याम बाबू ने भी समर्थन दिया । वहीं निर्णय लिया गया कि आगामी15 दिनों में सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर उपयुक्त मांगों को मंगवाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से संघर्ष और आंदोलन करेगी।
