श्रम संसाधन विभाग बिहार दूसरा आमजन एवं किसान मजदूर को जानकारी दी गई

श्रम संसाधन विभाग बिहार दूसरा आमजन एवं किसान मजदूर को जानकारी दी गई जे टी न्यूज, समस्तीपुर (प्रीति राज): श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक जो समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंड में एक दिन में तीन स्थानों पर नुक्कड़ नाटकके माध्यम से आमजन एवं किसान मजदूर को यह जानकारी देगी की बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के द्वारा कितनी योजनाएं संचालित है यह योजना से आमजन मजदूर मिस्त्री वर्ग के लोग किस तरह से लाभ लेंगे यह जानकारी गांव गांव में घूम कर नुक्कड़ नाटकके माध्यम से दिया जाएगा यह कार्यक्रम के लिए कपि शिव शिक्षा सेवा आश्रम समस्तीपुर को श्रम संसाधन विभाग पटना के द्वारा अधिकृत किया गया है कार्यक्रम को अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव सह बिहार एनजीओ संघ के सचिव बरीयअधिवक्ता संजय कुमार बबलू आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा कपिशिव शिक्षा सेवा आश्रम के सचिव हरिवंश कुमार औसेफा के निर्देशक देव कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button