22 मई को रेलवे जंक्शन परिसर खगरिया में विभिन्न मांगों को लेकर सभा
जे टी न्यूज, खगड़िया: देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया कि अलौली – रामपुर – खगड़िया रेलवे जंक्शन चौक, कमलपुर, मथुरापुर, भदास, कोठिया, बछौता, आवासवोर्ड, सन्हौली आदि गांव में वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करने, पूर्ववत ट्रेन में सीनियर सिटीजन को रियायत देने , अलौली से सुबह सात बजे एवं खगड़िया से शाम 8.30 बजे अलौली तक अतिरिक्त अन्य ट्रेन चलाने की मांगों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने अधिकाधिक संख्या में 22 मई को खगड़िया रेलवे जंक्शन परिसर में आयोजित जनसभा में भाग लेने का अपील किया।
रेलवे उपभोगता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष जोशी, देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय महासचिव उमेश ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार, राष्ट्रीय संयोजक मधुबाला ने कहा कि उक्त जनसभा आम जन के ज्वलंत सवालों को लेकर किया जा रहा है जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिक और रेलवे उपभोक्ताओं की अधिकाधिक भागीदारी देने की सख्त जरूरत है।
अभियान में चंद्र शेखर मंडल, सोनी कुमार, फरकिया मिशन के सचिव लाल मनी सदा, सतीश सिंह, गणेश गौरव आदि ने भाग लिया।



