शैक्षणिक संस्थान जुनून एकेडमी द्वारा छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

शैक्षणिक संस्थान जुनून एकेडमी द्वारा छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित जे टी न्यूज़, समस्तीपुर(प्रीती राज ) : बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में पुलिस सेवा की तैयारी करने वाला शैक्षणिक संस्थान जुनून एकेडमी के द्वारा अपने संस्थान के सफल 287 छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीओ को भी सम्मानित किया गया जिसमें एन जी ओ संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा द एलीट सोसाइटी के जितेंद्र कुमार ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के ब्रज किशोर कुमार शामिल थेlइन सबों को मोमेंटो चादर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया llकार्यक्रम में अतिथि के रुप में राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य सचेतक विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विधायक रण विजय साहू विधान पार्षद तरुण कुमार दरोगा ग्रुरु के नाम से जाने वाले रौशन कुमार आदि कई लोग शामिल थेl इन सभी संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मान मिलने पर समस्तीपुर जिला के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा है सामाजिक संगठनो के सहयोग के बिना किसी भी संगठन का विकास संभव नही है।

Related Articles

Back to top button