*छात्र कार्यकर्ताओं पर uapa लगाए जाने के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध दिवस- यंग इंडिया*

*लड़ाई कोरोंना महामारी से, छात्रों, कार्यकर्ताओं से नहीं - आइसा*

*छात्र कार्यकर्ताओं पर uapa लगाए जाने के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध दिवस- यंग इंडिया*

*लड़ाई कोरोंना महामारी से, छात्रों, कार्यकर्ताओं से नहीं – आइसा*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- यंग इंडिया के आह्वान पर छात्र कार्यकर्ताओं पर यूएपीए लगाए जाने के खिलाफ राष्ट्रीय- विरोध दिवस के तहत शहर के शास्त्री गली में आइसा के जिला सह-सचिव प्रीति कुमारी, काशीपुर में आइसा नेत्री द्रख्शा जवी, जितवारपुर में आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने अपने-अपने हाथों में कार्डबोर्ड लेकर विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पूरा देश कोविद-19 महामारी से लड़ रहा है।

वहीं छात्र, नौजवान एवं प्रवासी मजदूर विभिन्न शहरों में फंसे हैं। जहां छात्रों के शैक्षणिक और कैरियर पर संकट दिख रहा है तो वहीं मजदूरों का हालात दयनीय है। विभिन्न शहरों में फंसे भूखे प्यासे मजदूर घर लौटने की राह देख रहे हैं।

जिस पर सरकार का कोई एक्शन प्लान नहीं है और छात्र नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा कर रही है।

जिसे सरकार वापस ले और कोविद-19 महामारी से लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए छात्र- युवाओं एवं मजदूरों के लिए एक्शन प्लान अभिलंब बनाते हुए सभी गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन, राशन और पैसा उपलब्ध कराने की सरकार गारंटी करें।

Related Articles

Back to top button