पायोनियर P3532 मक्का शेर नहीं सवा शेर

पायोनियर P3532 मक्का शेर नहीं सवा शेरजे टी न्यूज, खगड़िया: पायोनियर बीज कम्पनी द्वारा अलौली प्रखंड के छिलकौरी ग्राम में एक P3532 मक्का बीज का फसल प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया साथ ही उन्नत खेती के गुर सिखाए गए
किसान सम्भू यादव ने बताया कि P3532 में एक समान भुट्टे होते है और भुट्टों में दानो का प्रतिशत ज़्यादा होता है इसलिए यह बीज अधिक उपज देती है ।
कम्पनी के अधिकारी कपिल श्रीवास्तव ने किसानो को प्लॉट पर P3532 के गुणों की विस्तार से जानकारी दी एवं अन्य मक्का के साथ बराबर क्षेत्र की कटाई कर उपज का प्रदर्शन भी किया जिसमें P3532 की उपज आठ क्विंटल प्रति एकड़ अधिक आई । किसानो ने माना P3532 में उपज के नए आयाम देने की क्षमता के साथ साथ यह मक्का शेर नहीं सवा शेर है ।
साथ ही पिंटू कुमार, रणवीर कुमार, शंभु कुमार सहित सैकड़ो किसानो ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि राजीव कुमार, राहुल एवं चंदन कुमार का इस बीज की जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button