हर दिल अजीज अपने उम्दा अभिनय के लिए प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- हर दिल अजीज अपने उम्दा अभिनय के लिए प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान हमारे बीच नही रहे। इरफान खान हमारे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे। जब पता चला की वे नहीं रहे तो पहले यकीन ही नहीं हुआ।

अभी दो दिन पहले ही तो पता चला था की उनकी माँ सईदा इस दुनिया से रुखसत कर गईं। बहुत पहले एक इंटरव्यू के दौरान इरफान खान ने अपनी माँ के संदर्भ में मशहूर शायर मुन्नवर राणा की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा था:- “जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है , मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है “।

अब किसको पता था की उनकी माँ के जाने के दो दिन बाद ही इरफान खान भी इस दुनिया से विदा हो लेंगे। इरफान वर्ष 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) नामक बीमारी से जूझ रहे थे। ये एक तरह की रेयर बीमारी है, जो शरीर के कई अंगों पर गंभीर असर डालती है।

वहीं हाल में उन्हें हुए संक्रमण कोलोन इंफेक्शन (colon infection) का ताल्लुक पेट से है। अंततः ज़िंदगी पर बीमारी ने विजय प्राप्त कर लिया। इरफान को हमलोग उस समय से देख रहे हैं जब दूरदर्शन पर “भारत एक खोज” का प्रसारण शुरू हुआ था।

तब से अब तक इरफान ने अपने उम्दा अभिनय के बदौलत सभी कला प्रेमियों में अपनी गहरी पैठ बना ली थी। इरफान खान अपने कला के माध्यम से हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। इस दुखद मौके पर कई लोगों ने श्रद्धांजली दिया है।

Related Articles

Back to top button