केसरिया में विशाल तिरंगा जुलूस निकाली गई
केसरिया में विशाल तिरंगा जुलूस निकाली गई
जे टी न्यूज, केसरिया/पु०च०:
आपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के उत्साहवर्धन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व स्कूली बच्चों ने रविवार को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान सैनिकों के जयकारों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत ने मुंह तोड़ जबाब दिया है, जिसमें भारतीय सेना का पराक्रम अनुकरणीय रहा है. इस मौके पर नगर अध्यक्ष पति रिंकु पाठक ने कहा तिरंगा यात्रा से सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया जा रहा है. आपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखा दिया है कि नापाक इरादों को कुचलने के किसी भी हद तक की कार्यवाही की जा सकती है.वही विधान सभा संयोजक आनंद सिंह ने कहा की यह तिरंगा यात्रा केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुना कुमार साह ने की.तिरंगा जुलूस मे जिला मंत्री शम्भु महतो,गुडी देवी,
मडंल महामंत्री अविनाश सिंह, सुमन पाण्डेय, अजय कुमार सिंह,अवनीश कुमार उर्फ चूमन पाठक, चमन खान, खजुरिया मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार गुप्ता,राजीव कुमार सिंह ,राजेंद्र गिरी,मुकेश कुमार यादव, शौकत अली मनीष पाठक,अग्निश पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में लोग सामिल थे.
