इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित

इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के नगर पंचायत परबत्ता स्थित कार्यालय में इंडिया गठबंधन का प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल संजय यादव ने की जहां संगठन को लेकर मजबूती से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने को लेकर संगठन को तेज एवं तर्रार बनाने के लिए गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने बैठक आयोजित की गई।प्रखंड स्तरीय बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में नंदलाल मंडल जिला प्रधान महासचिव राजद खगड़िया पहुंचकर गठबंधन मजबूती को लेकर जागरूक किए।मौके पर अफरोज शाह प्रखंड प्रधान महासचिव सीपीएम, सुनील कुमार मंडल, पंकज कुमार यादव सीपीएम नेता,मोहम्मद इरशाद अहमद खगड़िया जिला राजद सचिव, अजय कुमार शर्मा प्रखंड कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह सचिव सीपीएम ,मोहम्मद आवेद आलम सीपीएम नेता, अरुण कुमार दास सीपीएम नेता, सुनील कुमार झा कांग्रेस पार्टी नेता, नवीन चौधरी सीपीएम नेता, प्रभाकर यादव प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष, नेपाली यादव कांग्रेस नेता, मनोज कुमार दास सीपीएम सहायक मंत्री परबत्ता, विजय मंडल उर्फ विपिन चंद्र कुमार मंडल, मोहम्मद बाबर अली कांग्रेस नेता, कैलाश पासवान प्रखंड सीपीएम मंत्री, मोहम्मद अली इमाम नगर पंचायत राजद अध्यक्ष, डॉ अविनाश कुमार सहित सैकड़ो महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button