श्रीकांत सिंह जयंत राज आदि में शिक्षा सहित अन्य विभागो मैं हो रहे भ्रष्टाचार पर तीखी प्रतिक्रिया किया
श्रीकांत सिंह जयंत राज आदि में शिक्षा सहित अन्य विभागो मैं हो रहे भ्रष्टाचार पर तीखी प्रतिक्रिया किया
जे टी न्यूज, खगड़िया:
प्रखंड के आईटी भवन में कार्यक्रम शुरू होते हैं विशु्त्री सदस्य नंदलाल मंडल, श्रीकांत सिंह, जयंत राज आदि में शिक्षा सहित अन्य विभागो मैं हो रहे भ्रष्टाचार पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सरकार स्कूली बच्चों के लिए एमडीएम दी जा रही है I लेकिन स्थानीय संचालक द्वारा मीनू के आधार पर अधिकांश स्कूलों में एमडीएम वितरण नहीं किया जा रहा है I इधर विशु्त्री सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के बीच स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संचालित की गई है I बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए एमडीएम व समय-समय पर दूध, अंडा व फल आदि की व्यवस्था की गई है I विभाग की उदासीनता के कारण नियमित रूप से इसका वितरण नहीं किया जा रहा है I इधर कई विशु्त्री सदस्यों ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति क़ो पांच किलो राशन दिया जाने का प्रावधान है I लेकिन डीलर द्वारा एक किलो राशन कम दी जा रही है I इधर कई विसूत्री सदस्यों ने बताया की सरकार द्वारा सात निश्चिय योजना अंतर्गत नल का जल उपलब्ध कराय गया है I यह योजना प्रखंड में दम तोड़ता नजर आ रहा है I स्थानीय पीड़ित द्वारा विभाग क़ो सूचना दिया जाता है लेकिन कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है I इधर स्वास्थ्य सुविधाओं के सवाल पर कई विसूत्री सदस्यों ने कहा की प्रशव के दौरान प्रसूता से अबैध वसूली किये जाने, जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली किये जाने, मरीजों के लिये अस्पताल में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने आदि की ओर ध्यान दिलाया I
इधर कई विसूत्री सदस्यों ने बताया की पीएम आवास योजना के रजिस्टेशन कराने व लाभ प्राप्त लाभार्थियों से स्थानीय विचोलिया द्वारा अबैध वसूली करने की शिकायत ग्रामीण क्षेत्र से मिल रही है I इधर बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया की बैठक में विभिन्न विभागो पर की गई त्रुटि के सुधार के लिये सम्बंधित विभाग क़ो निर्देशित किया जायेगा I बताया जाता है की इस बैठक में थाना, स्वास्थ्य, पीएचइडी, ग्रामीण कार्य विभाग, आपूर्ति व शिक्षा विभाग के अधिकारी नदारत दिखे I बैठक की अध्यक्षता विसूत्री अध्यक्ष सुबोध साह कर रहे थे तथा मौक़े पर सीओ मोना गुप्ता, कई बैंक के शाखा प्रबंधक, पीओ, एलएस, विसूत्री सदस्य विकास कुमार, जितेंद्र प्रसाद, मनोज सिंह सहित अन्य सदस्य भाग ले रहे थे I


