गृह रक्षा वाहिनी के शारीरिक दक्षता परीक्षा में 111 अभ्यर्थी सफल

गृह रक्षा वाहिनी के शारीरिक दक्षता परीक्षा में 111 अभ्यर्थी सफल जे टी न्यूज, अररिया:
अररिया कॉलेज स्टेडियम में मंगलवार को गृह रक्षा वाहिनी के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। कुल 1400 में से 977 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 111 सफल घोषित किए गए। एक अभ्यर्थी चिकित्सकीय जांच में असफल रहे।वरिष्ठ जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रक्रिया पूर्णतः स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही। आयोजन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल व पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी।यह परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी। पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 जून तक चलेगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 व 4 जून को होगी।

Related Articles

Back to top button