बीएनएमयू में जारी अनशन को पप्पू यादव ने दिया समर्थन वार्ता के बाद अनशन समाप्त

बीएनएमयू में जारी अनशन को पप्पू यादव ने दिया समर्थन वार्ता के बाद अनशन समाप्त जे टी न्यूज, मधेपुरा:- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बीसीए रिजल्ट में जुड़ी गड़बड़ी के विरोध में पांच दिन से चल रहे अनशन को मंगलवार को समर्थन देने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे।अनशनकारी छात्रनेताओं के हौसले को समर्थन देते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रतिभा की जगह सरकार,पैसा और आरएसएस की पैरवी पर कुलपति बने लोग लुट खसोट का अड्डा बना रहे हैं ।शिक्षा माफिया का प्रभुत्व बहुत बढ़ गया है।विश्वविद्यालय लूट खसोट का अड्डा बन गया है।आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर हमने कुलपति से बात की और आपकी बातों से अवगत कराया।उनकी बातों से साफ हुआ कि वे लच्छेदार बात तो करते हैं फिर तानाशाह बन जाते हैं।ऐसा लगता है इन्हीं कोशी की राजनीति का ज्ञान नहीं।विश्वविद्यालय प्रशासन को सकारात्मक पहल करनी चाहिए। बीएनएमयू के मामले में कल राज्यपाल से समय लेकर इनकी तानाशाही रवैया से अवगत कराउंगा।यह आंदोलन निर्णायक हो इसमें पूरा समर्थन है।छात्र नेताओं को असंवैधानिक कहने पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों को राजनीति करना चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय को शिक्षा में राजनीति का अधिकार नहीं है।आंदोलनकारी छात्र नेताओं के जज्बे को सलाम करते हुए पप्पू यादव विश्वविद्यालय के तानाशाही का मूल कारण अधिकांश छात्र नेताओं के दलाली को बताया। संबोधन के दौरान पप्पू यादव ने बीच का रास्ता निकालने की अपील की।छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदार रहिए और अपना डर व्यवस्था में जरूर रखें अन्यथा सिस्टम बेलगाम हो जाएगी।वार्ता के दौरान कुलपति से सीधे फोन पर बात कर अनशन स्थल पर बुला सांसद पप्पू यादव ने अनशनकारी एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, सानू कुमार और आलोक कुमार उर्फ़ रौनक को जूस पिला अनशन तोड़वाया वहीं कुलपति से यथाशीघ्र छात्रों के मुद्दों पर तकरार की जगह सार्थक वार्ता करने को कहा,जिसपर कुलपति ने हर बिंदुओं पर सकारात्मक पहल की बात कही।अनशन टूटने के उपरांत पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने कुलपति कार्यालय में मुलाकात कर सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता की।अनशन का नेतृत्व कर रहे मनीष ने कहा कि यह आंदोलन सबों के सहयोग सफल हुआ।छात्र छात्राओं की बात न सुनने और असंवैधानिक कहने वाले कुलपति वार्ता को तैयार हुए इसका श्रेय सांसद पप्पू यादव जी,कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम के समर्थन सहित सभी लोगों के सहयोग को जाता।
मौके पर डॉ हर्षवर्धन सिंह राठौड़ , युवा शक्ति नेता सौरव यादव, आइसा नेता अरमान अली, भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, युवा कांग्रेस नेता निरंजन यादव सुमित कुमार, सीपीआई नेता शंभू क्रांति, पूर्व मुखिया इंदल यादव, एनएसयूआई के अंकित कुमार झा, सूरज सिंह सौरव सिंह, मनीष कुमार, शिवम् झा, गगन कुमार, निखिल कुमार, राज आर्यन राज कुमार आलोक कुमार आदि मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button