पूर्व आई जी शिवदीप वामन राव लांडे पहुंचे खगड़िया शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को किया मोटिवेट
पूर्व आई जी शिवदीप वामन राव लांडे पहुंचे खगड़िया शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को किया मोटिवेट
जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): पूर्व आई जी शिवदीप वामन राव लांडे जी का कोशी साइंस क्लासेस में सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से मिलकर मोटिवेट किया । छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मजबूती से लगे रहे तो सफलता अवश्य मिलेगी । उन्होंने बच्चों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र समर्पित भाव से कार्य करना है । यदि किसी भी क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है । आज के युवाओं को सभी क्षेत्रों के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी आना चाहिए ताकि अच्छे-अच्छे कानून लाने में और उसके अनुपालन में सुविधा हो। उन्होंने खगड़िया के लोगों का गर्मजोशी के साथ अभिवादन करने के लिए खगड़िया वासियों का धन्यवाद किया । मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, कोशी साइंस क्लासेस के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार, आर्किटेक्ट शुभम कुमार, सुमित कुमार, गुलशन कुमार, हरिशंकर राय, राजेश कुमार के साथ-साथ कई लोगों ने उनका साइंस क्लासेस में जाकर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए धन्यवाद किया।


