आयुष्मान कार्ड अब बनेगा 30 मई तक
आयुष्मान कार्ड अब बनेगा 30 मई तक
जे टी न्यूज, मधुबनी।आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड बनाने के लिए चल रहे विशेष अभियान की अवधि अब 30 मई 2025 तक बढ़ा दी गयी है. पूर्व में यह विशेष अभियान पहले 26 से 28 मई तक निर्धारित था, जिसे अब जनहित में विस्तारित किया गया है. जिलाधिकारी ने जिले वासियों से किया अपील ,अभियान का अवश्य उठाएं लाभ, एवं सभी पात्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। गौरतलब हो कि लाभुक परिवार के सभी सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना है जरूरी
कार्ड निर्माण स्थल
>आशा (Asha) कार्यकर्ता एवं जीविका दीदी के द्वारा।
>सभी स्थानीय निकाय के वार्ड कार्यालय में
>सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर / आयुष्मान काउंटर पर
>सभी प्रखण्ड कार्यालयों में ऑपरेटर के द्वारा।
>सभी पंचायत भवन में पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा।
>सभी महादलित टोला में विकास मित्र के द्वारा।
>नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर VLEs के द्वारा।
>Ayushman App या Beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से।
राशन कार्डधारी परिवार एवं 70 वर्ष या अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज पायें।
आवश्यक दस्तावेज-
आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लायें।
