पटोरी रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर स्टांप के नाम पर खुलेआम लूट
पटोरी रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर स्टांप के नाम पर खुलेआम लूट
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: चौकिए मत अगर आप पटोरी रजिस्ट्री ऑफिस से स्टांप खरीदना चाहते है तो आपसे मोटी रकम की वसूली की जाएगी जी है पटोरी रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर स्टांप के नाम पर खुलेआम लूट मची है। ₹1000 मूल्य का स्टांप ₹1200 में बेचा जा रहा है। जब इस पर सवाल किया गया कि क्या रजिस्ट्रार भी पैसे लेते हैं, तो स्टांप वेंडर का बेटा यह कहते हुए सुना गया ‘कोई अधिकारी है जो साला कहेगा कि हम बिना पैसा लिए कुर्सी पर बैठते हैं?

