विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला सह हाइजीन कीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला सह हाइजीन कीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : महिला एवं बाल विकास निगम समस्तीपुर के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला सह हाइजीन कीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन एस.आई.के.एस.डी.गर्ल्स हाई स्कूल , घोषलेन , समस्तीपुर में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनरेश झा ने किया मुख्य अतिथि के रूप में
महिला एवं बाल विकास निगम समस्तीपुर के जिला परियोजना प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान महिलाओं को साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, जिसकी अनदेखी करने पर महिलाओं को कई बार कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीरियड्स के दौरान बरती जाने वाली इसी लापरवाही के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम समस्तीपुर के जिला परियोजना प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार द्वारा दलित एवं महादलित 100 छात्राओं के बीच हाइजीन कीट का वितरण किया गया ।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक विजय कुमार ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु कुमारी,शंकर कुमार ,डीएमसी गौरव कुमार , सी ए ज्योति अर्चना ,संजय एम टी एस आदि महत्वपूर्ण सहयोग किया।
