5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत घटना कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत अठवालिया डेरा का मामला

5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत घटना कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत अठवालिया डेरा का मामला जे टी न्यूज, कोचस(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत कोचस थाना क्षेत्र के अठवलिया डेरा कि रहने वाली 5 वर्षीय माशुम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात 9:30 बजे की है माशुम खाना खाकर वापस खेत के रास्ते अपने घर जा रही थी तभी अज्ञात युवक ने लड़की के साथ अकेले की फायदा उठाकर हैवानियत कर अपना मुंह काला किया। मामला प्रकाश में आने के बाद प्राथमिक दर्ज कर मासूम बच्ची को रात में ही सदर हॉस्पिटल सासाराम भेजा गया कुछ भी कहने से बच्ची डर रही है।इधर प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस गंभीरता से लगी है।

Related Articles

Back to top button