बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम : बीईओ

बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम : बीईओ जेटीन्यूज/मधुबनी
शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व अभिभावकों की भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालयों में गर्मी छुट्टी होने से पूर्व शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में विभागीय थीम ‘पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम’ विषय पर विमर्श हुआ। अभिभावक व शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित कर बच्चों की शिक्षा, गृहकार्य, स्कूल वातावरण व अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई। ताकि बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को स्कूल की शैक्षिक गतिविधियों से जोड़ना व बच्चों की शिक्षा में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस दौरान शिक्षक व अभिभावकों ने मिलकर बच्चों की शैक्षिक प्रगति, गृहकार्य व स्कूल के माहौल को बेहतर बनाने के लिए विचार-विमर्श किया। संगोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों ने शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षकों को उचित सलाह दी।

Related Articles

Back to top button