हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिले का मान – डॉ अमृता, सभी रोटेरियन ने दी हर्ष को बधाई


कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। बच्चा कोई सफलता हासिल करता है तो उसके पीछे किसी न किसी रूप में माता पिता के त्याग, समर्पण और प्रतिबद्धता की भूमिका अहम होती है। इसी कड़ी में रोटेरियन अरुण पुत्र हर्षवर्धन ने आईसीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में गणित में एकबार फिर 99 फीसद अंक ला कर राष्ट्रीय स्तर पर जिला ही नहीं सूबे का परचम लहराया है।

उसे कुल 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। शहर के सुविख्यात व्यवसाई रोटेरियन अरुण कुमार चौधरी के सेंट जॉर्जेज कॉलेज मंसूरी में अध्ययनरत पुत्र हर्षवर्धन ने हालिया सम्पन्न 12 वीं की परीक्षा में 94.25 % अंक हासिल किया है। इससे हर्ष के परिजनों ही नहीं बल्कि रोटरी क्लब में भी हर्ष का माहौल है। रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ. अमृता कुमारी, सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ कनुप्रिया मिश्रा सहित सभी रोटेरियन ने हर्ष की इस सफलता पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

विदित हो कि हर्षवर्धन ने 10 वी बोर्ड में भी गणित में 99 % अंक लाया था और 12 वीं बोर्ड में भी 99 % अंक ला कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। बताते चलें कि हर्षवर्धन समस्तीपुर के बंगाली टोला निवासी बिहार विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी के पौत्र हैं। जिले की प्रतिभा हर्षवर्धन की इस सफलता पर आज पूरा जिला गर्व कर रहा है।

इस गौरवमय सफलता पर आरसी के पूर्व प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ आरआर झा, डॉ जीसी कर्ण, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव पांडेय, पूर्व सेक्रेटरी धरमांश रंजन, रोटेरियन डॉ राजीव मिश्रा, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ सीबी सिंह, डॉ आरएन सिंह, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ ओपी शर्मा, डॉ रजनीकांत, पीआरओ प्रो. संजय कुमार राजा, रोटेरियन विमल केडिया, सुनीता केडिया, आदि ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button