दिव्यांगजनों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद की उपस्थिति में हुआ विशेष कार्यक्रम

दिव्यांगजनों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद की उपस्थिति में हुआ विशेष कार्यक्रम जे टी न्यूज, खगड़िया,:
आज खगड़िया जिले में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज (APWD) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दिव्यांग समुदाय के सशक्तिकरण और उन्हें संविधानिक तरीके से संगठनात्मक रूप से प्रतिनिधित्व देने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध हुआ।कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को नवनिर्वाचित कर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र वितरित किए गए, और उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे उन योजनाओं का पूर्ण लाभ उठा सकें।

नवगठित जिला टीम के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

जिला अध्यक्ष – पवन कुमार पासवान

जिला कार्यकारी अध्यक्ष – विनय कुमार मिश्रा

जिला उपाध्यक्ष – संदीप पटेल

जिला सचिव – दिलीप पासवान

जिला संयुक्त सचिव – सौरभ कुमार

मीडिया प्रभारी – फोनी आलम

महिला प्रकोष्ठ प्रभारी – बसंती देवी

आईटीआई प्रभारी – विजय कुमार

चिकित्सा प्रभारी – बृजेश कुमार

खेलकूद प्रभारी – धीरज कुमार

डीपीओ प्रभारी – कुंदन कुमार

जिला प्रोग्राम मैनेजर – प्रमोद चौरसिया

सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी – सोनू कुमार

रोजगार नियोजन प्रभारी – उदय मंडलकार्यक्रम में लगभग 200 दिव्यांगजन उपस्थित रहे, जिनके चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। यह आयोजन ना केवल संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समाज के इस वर्ग के मनोबल को भी नई ऊर्जा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान की विशेष भूमिका और सहयोग से कार्यक्रम को अत्यंत व्यवस्थित और सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।विशेष उल्लेखनीय है कि आज ही खगड़िया जिले में दिव्यांगजनों के लिए प्रधान कार्यालय की भी विधिवत शुरुआत की गई, जिससे अब स्थानीय स्तर पर दिव्यांगजन अपनी समस्याओं और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सीधे संपर्क कर सकेंगे।आज का दिन खगड़िया जिला के दिव्यांगजनों के लिए गर्व और उत्साह से परिपूर्ण रहा, जिसमें समर्पण, सहभागिता और सेवा की भावना की सुंदर मिसाल पेश की गई।

Related Articles

Back to top button