माकपा नेता शशिभूषण प्रसाद पर से झूठा मुकदमा वापस लिया जाए – मनोज

डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार की चल अचल संपत्ति की जांच कर कार्रवाई हो - दिलीप झा

माकपा नेता शशिभूषण प्रसाद पर से झूठा मुकदमा वापस लिया जाए – मनोज / डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार की चल अचल संपत्ति की जांच कर कार्रवाई हो – दिलीप झा जे टी न्यूज़, मधुबनी. भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव और जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने प्रेस बयान जारी किया है. जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा जयनगर के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार अमर्यादित व्यवहार लोगों से करते हैं, डॉ शैलेन्द्र कुमार हमारे सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद पर डॉक्टर झूठा मुकदमा दायर किया सरासर ग़लत है. सीपीएम जिला पुलिस अधीक्षक को सारी बातों का जानकारी लिखित रूप से स्वयं जांच करने को कहा ताकि दुध का दुग्ध और पानी का पानी हो जाएगा, हमारे नेता को न्याय नहीं मिला तो फिर एक बार हम सब आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि सीपीएम जिला पदाधिकारी, जिला पुलिस पदाधिकारी, और जिला चिकित्सा पदाधिकारी को दिनांक 4-4-25 को जयनगर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार की मनमानी, अकुशलता और उनके द्वारा जयनगर में गलत तरीके से फर्जी नर्सिंग होम चलाने, उनके चल अचल संपत्ति को जांच करने को लेकर आवेदन दिया गया था जो पुरी तरह जांच नहीं की गयी है,हम मांग करते हैं कि सभी विन्दु की जांच कर कड़ी कार्रवाई हो और डॉ शैलेन्द्र कुमार के उपर मुकदमा दर्ज है और जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रथम दृष्टया जांच करने पर आशा नर्सिंग होम बंद करने के साथ 50000 रूपए का जुर्माना भी लगाया. दिलीप झा ने कहा कि डॉ शैलेन्द्र कुमार के उपर विभागीय कार्रवाई करने के अचूक संपत्ति और उनके डिग्री की जांच करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button