‘टीचर्स ऑफ मंथ’ दुबारा प्राप्त करने वाले बिहार के पहले शिक्षक मुकेश

‘टीचर्स ऑफ मंथ’ दुबारा प्राप्त करने वाले बिहार के पहले शिक्षक मुकेश जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर की धरती विभिन्न क्षेत्रों में समय – समय पर कीर्तिमान स्थापित करने में अब्बल रही है। इस धरती को शिक्षा के क्षेत्र एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका मिला है। गौरव दिलाने का कार्य जिला के पूसा प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल ने किया है।
उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षण के लिए टीचर्स आफ मंथ का अवार्ड दो बार हासिल किया है। दो बार इस अवार्ड को हासिल करनेवाले वे प्रदेश के पहले शिक्षक हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग प्रत्येक महीने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रखंड स्तरीय ‘टीचर्स ऑफ मंथ’ अवार्ड से सम्मानित कर रही है। इस सम्मान में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं शिक्षा निदेशक के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत माह फरवरी 2025 में तथा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत माह अप्रैल 2025 में उक्त सम्मान का प्रशस्ति प्रदान किया गया है। विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मदुल अपने विद्यालय में आनंदमयी शिक्षा के अंतर्गत हिंदी साहित्य के प्रति सहज अभिरूचि पैदा करने और शिक्षण को मनोरंजनात्मक बनाने के लिए निरंतर नये – नये नवाचार के लिए जाने जाते हैं। शिक्षक के इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) मानवेंद्र राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) सुमित सौरभ, प्रधानाध्यापक मंडल राय, अध्यापक मनीषचंद्र प्रसाद, मंगलेश कुमार, साधना कुमारी, ऋतुराज जयसवाल, अखिलेश ठाकुर, गगन कुमार, विकास कुमार गुप्ता, विष्णु देव पासवान, उमेश कुमार पंडित, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद साह समेत अनेक शिक्षासेवियों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button