वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज को AICTE से BBA व BCA कोर्स की मान्यता

वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज को AICTE से BBA व BCA कोर्स की मान्यता जे टी न्यूज़, रानीगंज/अररिया : वाई एन पी डिग्री कॉलेज, रानीगंज ने अररिया जिले के शैक्षणिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से बीबीए (BBA) और बीसीए (BCA) कोर्स संचालित करने की औपचारिक मान्यता प्राप्त कर ली है। यह उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है, क्योंकि यह अररिया जिले का पहला कॉलेज बन गया है जिसे AICTE से यह मान्यता प्राप्त हुई है। अब जिले के छात्र-छात्राओं को इन व्यावसायिक कोर्सों की पढ़ाई के लिए पटना, दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। यह मान्यता विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। प्रबंधन की मेहनत लाई रंग: क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों ने दी शुभकामनाएं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार आलोक और उप-प्रधानाचार्य डॉ. नूतन आलोक की दूरदर्शिता, परिश्रम और शिक्षा के प्रति समर्पण का यह सजीव प्रमाण है। इस उपलब्धि पर पूरे कॉलेज परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button