प्रखंड राजद अध्यक्ष तथा नगर राजद अध्यक्ष का चुनाव शहर के धर्मपुर में संपन्न हुआ

प्रखंड राजद अध्यक्ष तथा नगर राजद अध्यक्ष का चुनाव शहर के धर्मपुर में संपन्न हुआ जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष तथा नगर राजद अध्यक्ष का चुनाव शहर के धर्मपुर में संपन्न हुआ l प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोo अरमान सदरी एवं सह निर्वाची पदाधिकारी नंदन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संतोष कुमार यादव निर्विरोध समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष निर्वाचित हुए l वही दूसरी ओर नगर निर्वाची पदाधिकारी सत्यविन्द पासवान एवं सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव निर्विरोध समस्तीपुर नगर राजद अध्यक्ष निर्वाचित हुए l इस अवसर पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि कार्यकर्ता हीं पार्टी का रीढ़ होता है। आम कार्यकर्ता पार्टी को बढ़ाता है, सजाता है और मजबूत बनाता है। इसलिए तेजस्वी यादव के हाथों को और अधिक मजबूत करते हुए इस बार बिहार में राजद की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों की पार्टी है और सामाजिक न्याय पर यकीन करने वाली हर वर्गों और लोगों को सम्मान और अधिकार देने का कार्य किया है l उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l बिहार में बेहद तेजी से बढ़ रहे अपराध तथा भ्रष्टाचार का ग्राफ बेहद चिंताजनक है l सूबे में भय तथा अराजकता का आलम है l अब नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है तथा इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है l मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोo अरमान सदरी, नगर निर्वाची पदाधिकारी सत्यविन्द पासवान, जिला महासचिव जगदीश राय, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू, पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, नगर पार्षद कमलेश राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, राजद नेता प्रोफेसर कमलेश राय, प्रखंड सह निर्वाची पदाधिकारी नंदन यादव, नगर सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक साह, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद नेता रितेश कुमार पिंकू, राजद नेता प्रमोद पंडित, योगेंद्र पंडित, सैयद शाहनवाज हसीब, राजद अति पिछड़ा सेल के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सहनी, राजद नेता राम सागर राय, विनोद महतो, धर्मेन्द्र कुशवाहा, जगदीश चौपाल, विमल पासवान, मोo सैयदी सना उर्फ चीना, मोo आसिफ इकबाल, मोo बशीर अहमद, जयलाल राय, मोo अमरोज, राकेश कुमार चिंटू, अंकित वर्धन, रंजीत कुमार रंभू, संदीप सरकार, डाo सफदर, राजा कुमार, अभिषेक कुमार राय, मोo शौकत, नरेश राम आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button