सब्जी विक्रेता संघ ने प्रशासन के द्वारा बिना किसी सूचना के उजाड़ अभियान पर जताया आक्रोश,मचा हड़कंप।

जे टी न्यूज़/बेतिया ।

स्थानीय मीना बाजार सब्जी विक्रेता संघ द्वारा ,नगर परिषद,बेतिया द्वारा जेसीबी चलाकर ,सब्जी विक्रेता के दुकानों को उजाड़ने पर आक्रोश जताया है ,तथा इस घटना पर गंभीरता पूर्वक कहा है कि जो सब्जी विक्रेता कई वर्षों से अपनी अपनी सब्जी की दुकानै लगाया करते थे,उन्हें बिना किसी सूचना के उजाड़ा जा रहा है,उनके द्वारा बताया गया गया कि अचानक सुबह 9:00 बजे, बिना किसी सूचना दिए,नगर परिषद के दुआरा जेसीबी मशीन लेकर पदाधिकारियों द्वारा स्थल पर पहुंचकर उजाड़ शुरू कर दिया गया,एक तरफ उजाडे जाने की सूचना दी जा रही थी, तो वहीं दूसरी ओर जेसीबी मशीन लगाकर उजाड़ा जा रहा था ।

जिससे सब्जी विक्रेताओं को काफी क्षति पहुंची है। ज्ञात हो कि पूर्व में अतिक्रमण या दुकानदार को हटाने के लिए सूचना दी जाती है किंतु आज बिना सूचना के अचानक जेसीबी लेकर पहुंचा गया और उजाड़ शुरू कर दिया गया,इससे सब्जी विक्रेताओं में, काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में, मीना बाजार सब्जी विक्रेता स्थाई संघ के अध्यक्ष, मोहम्मद सादिक उर्फ निक्की ने कहा कि हम लोगों के पूर्वजों द्वारा उक्त दुकानदारी की जा रही थी, जो स्थाई रूप से था, और प्रशासन द्वारा बिना कहीं पर बसाए उजाड़ा जा रहा है,इससे सब्जी विक्रेता सड़क पर आ गए हैं , जिससे उनके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है,वही संघ के सचिव, मो साहेब एस एस खान उर्फ आफताब रौशन ने कहा कि यह प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं पर जूल्म किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सचिव ने कहा कि बिना नोटीस दिये सुबह 9 बजे से मिना बाजार सब्जी मंडी के सभी दूकानदारो का दूकान तोड दिया गया है,

अभी तक लाखों नुकसान हमारे सब्जी मंडी वाले लोगों का हूआ है, इसका भरपाया कौन करेगा, नगर परिषद या जिला प्रशासन, अगर हमलोगों को इसकी भरपाया नहीं किया गया तो हमलोग भूक हड़ताल करेगे, और साथ ही हाइ कोर्ट में याचिका दायर करेगे ,इस प्रदर्शन मे मंजूर आलम ,मोहम्मद वलीउल्लाह, मोहम्मद अयाज , संरक्षक,तबारक शहनवाज अख्तर,हरेंद्र प्रसाद ,आशीष चौधरी, लालबाबू साह, बिकाऊ मियां सहित कई उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button