शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के सात छात्रों का राइनैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी में चयन

चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना किया: प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार

शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के सात छात्रों का राइनैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी में चयनचयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना किया: प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार एन बाबा की रिपोर्ट करगहर(रोहतास)शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाला व विद्यार्थियों को प्रति वर्ष प्लेसमेंट देने वाला रोहतास जिले का एकमात्र संस्थान शेरशेरशाह इंजीनियरिंग महाविद्यालय है। इंजीनियरिंग कोर्स समाप्त होते होते ही विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिलना तय है।ज्ञात हो कि महाविद्यालय के 2021-2025 बैच के छात्रों का राइनैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी में चयन हुआ है। प्रत्येक छात्रों को 10-10 लाख रुपए प्रति वर्ष आकर्षक पैकेज भी मिलेगा। चयनित छात्र इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के स्मृति कौशिक,श्वेता रानी,व शुभम सिंह ने बाजी मारी है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के गौरव कुमार झा,सिविल इंजीनियरिंग के आयुष कुमार व आशीष कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ईशा कुमारी अपने गांव जवार के साथ महाविद्यालय का भी नाम रौशन किया है। वहीं विद्यार्थियों की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनीष कुमार व प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद सज्जाद अहमद ने सभी चयनित छात्रों को इस बड़ी सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य डॉ मनीष कुमार ने कहा कि छात्रों की उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह उनके कठिन परिश्रम प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सतत कोशिशों का परिणाम है। चयनित छात्र अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा मिले मार्गदर्शन को दिया है। पीओ सज्जाद ने भी सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय परिसर में इस चयन को लेकर उत्साह और हर्ष का माहौल कायम है।साथ ही प्राचार्य डॉ मनीष कुमार के साथ सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रति भविष्य में और अधिक अवसरों का उम्मीद जताया है।

Related Articles

Back to top button