सीएम नीतीश कुमार मिथिलांचलनके विकास के लिए दृढ़संकल्पित = ईश्वर मंडल
सीएम नीतीश कुमार मिथिलांचलनके विकास के लिए दृढ़संकल्पित = ईश्वर मंडल
जेटी न्यूज दरभंगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू सह माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतीश कुमार जी महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद श्रद्धेय सूरज नारायण सिंह जी की स्मृति दिवस के अवसर पर लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान हुए। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतीश कुमार जी मिथिलांचल के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने न्याय के साथ विकास मूलमंत्र के आधार पर राज्य के सभी वर्गों व संप्रदायों के सर्वांगीण विकास की लकीर खींच दी है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार हर घर बिजली, हर घर नल जल , हर बसावट तक पक्की सड़क, बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली , रोजगार का सृजन तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे कार्य हुए हैं , जो देश के लिए नजीर साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नीचले पायदान पर खड़े लोगों का उन्नयन हुए हैं। उन्होंने शराबबंदी , बाल विवाह पर रोक, भ्रूण हत्या पर कानून बनाकर समाज सुधार का सार्थक प्रयास किया।
ऐसे महान नये बिहार के विकास पुरुष आदरणीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतीश कुमार जी के अभिनंदन व स्वागत में जिला जदयू दरभंगा के जानदार, शानदार व इमानदार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व पार्टी के जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, कन्हैया शाह,
मनोज साह,आलोक यादव, पप्पू चौधरी, संतोष सिंह,घनश्याम राय, विनोद चौधरी, विनोद मिश्र, संजीव कुमार झा, विधानसभा प्रभारी राज किशोर साफी, प्रदीप महतो,गंगा प्रसाद सिंह, विकास यादव, परितोष यादव,लक्ष्मण राय, श्याम किशोर प्रधान,नरेश राय, अजय सत्संगी, अनिल मिश्र,उपेंद्र राय, मृदुला राय, निशा भारती, सोनी झा, मनोज कुमार सिंह, मनोज ठाकुर,माधव झा,श्याम सुंदर सदा, अबू समा, सौरभ ओझा, सुजीत मलिक, जितेंद्र कुमार भानु,श्याम मंडल, नागेंद्र पासवान, चंदन जायसवाल,इकबाल राईन,बदर आजम हाशमी,सैकड़ों की संख्या में कर्पूरी मैदान में बने हेलीपैड पर अभिनंदन व स्वागत के लिए सुबह से ही प्रतीक्षारत रहे कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह व जयकारे के साथ अपने नेता का स्वागत किया।




