छात्रों छात्राओं ने रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म के किनारे 100 पौधे लगाए
छात्रों छात्राओं ने रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म के किनारे 100 पौधे लगाए
छात्रों छात्राओं ने रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म के किनारे 100 पौधे लगाए / एक वृक्ष 100 पुत्र समान, नारों को किया बुलंद
जे टी न्यूज, अलौली: देश बचाओ अभियान एवं ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के संयुक्त बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अलौली के विभिन्न मार्गो से लगभग 6 किलोमीटर जागरूकता जुलूस निकाल कर रेलवे जंक्शन पर 100 पौधा वृक्षारोपण किया गया।
जागरूकता जुलूस में सैकड़ों छात्र छात्राएं विभिन्न मार्गो से होकर पौधा व नारा लिखा तख्ती के साथ निकाला गया, जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव तथा ज्ञान गंगा के प्राचार्य अमित कुमार ने किया।
जागरूकता जुलूस में पर्यावरण बचाओ, देश बचाओ, मानव अस्तित्व बचाओ, एक वृक्ष 100 पुत्र समान, घर-घर पेड़ लगाना है, पर्यावरण बचाना है, आदि नारा को बुलंद किया गया।
जागरूकता जुलूस रेलवे जंक्शन पर पहुंचकर परिसर एवं रेलवे प्लेटफार्म के किनारे रेलवे स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन, समाजसेवी किरण देव यादव, शिक्षक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से पीपल बरगद नीम गुलमोहर अमलतास सेमल उड़हुल एलोवेरा आदि पौधारोपण एवं आम लीची जलेबी सहित कई फल फूल का बीजारोपण किया गया।
पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन होने से पर्यावरण और संतुलित हो चुकी है जिसके कारण कभी अतिवृष्टि कभी अनावृष्टि होती है गर्मी बरसात ठंडी अनियमित असंतुलित हो गई है जिससे मानव अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। पौधा मानव जीवन हेतु ऑक्सीजन उत्सर्जित करती है एवं पौधा के लिए मनुष्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित करती है। पौधा एवं मानव एक दूसरे का पूरक है अन्योन्याश्रय संबंध है। इसलिए मानव अस्तित्व बचाने हेतु पौधा वृक्ष को बचाना-लगाना, संरक्षण – संवर्धन करना अति आवश्यक है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक कुमार विकास रंजन ने कहा कि देश बचाओ अभियान एवं ज्ञान गंगा के छात्र-छात्राएं की भूमिका जंक्शन परिसर का सौंदर्यीकरण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम सराहनीय है। सभी साधुवाद के पात्र हैं।
ज्ञान गंगा के प्राचार्य अमित कुमार ने कहा कि विगत 3 वर्षों से पौधारोपण वृक्षारोपण हम लोग कर रहे हैं। यदि सब लोग मिलकर ठान लें तो पर्यावरण को बचाया एवं स्वच्छ किया जा सकता है।
समाजसेवी किरण देव यादव ने आम लीची कटहल जलेबी आदि सभी फलदार फल के बीज को नाली कचरा में फेंकने के बजाय फल खाकर बीज जमा कर सुबह घूमने के क्रम में रेलवे लाइन के किनारे एवं बांध के किनारे फेंकने का अपील किया।
कार्यक्रम के अंत में राजेश शाह द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच ट्रॉफी वितरण किया गया एवं प्रोत्साहित किया गया।
जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में अमित , अमन , नीतीश , लक्ष्मण , ऋषि , श्रवण , नीतीश, सत्यम , मिथुन ,सुमन , सुमित , सुधांशु , विवेक, सर्वेश, राकेश, लवकुश , आर्यन , छोटू, आयुष , रविश , रिशु, मीनू , उपासना, अभिलाषा , सुप्रीयम , साक्षी , दीपशिखा, कोमल , विद्या , लाडली , भारती, निपल आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

