ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी और वृक्षारोपण
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी और वृक्षारोपण
जे टी न्यूज, मधेपुरा:
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” पर आधारित संगोष्ठी, शपथ ग्रहण तथा सेहत वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे।प्राचार्य प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि “प्लास्टिक और प्रदूषण से मुक्त भविष्य के लिए हमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी।”
वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सभी जीवों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
ले. गुड्डू कुमार ने व्यवहार में बदलाव को आवश्यक बताया।
एएसआई रजनीश, शिक्षक असीम आनंद, शिवनाथ साहू सहित अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण बचाने में व्यक्तिगत भागीदारी और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक व वन विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।



