सी पी आई (एम) शाखा एकडारा की बैठक आयोजित

सी पी आई (एम) शाखा एकडारा की बैठक आयोजित जे टी न्यूज, विभूतिपुर: सी पी आई (एम) शाखा एकडारा की बैठक शंकर ठाकुर की अध्यक्षता और जिला कमेटी सदस्य अरविन्द कुमार दास तथा लोकल कमेटी सदस्य शंभु कुमार यादव के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके बाद सभी जनसंगठनों की सदस्यता लक्ष्य पूरा करने तथा फंड संग्रह हेतु फसली चन्दा करने का निर्णय लिया गया।
तदुपरान्त 13 जून 2025 को पार्टी के नेता उदय शंकर सिंह के शहादत दिवस पर डी बी के एन कॉलेज नरहन में ” कठिन मुहाने पर खड़ा देश एवं सी पी आई (एम) का रास्ता ” विषय पर आयोजित सेमिनार में पार्टी सदस्यों , शुभचिंतकों और बुद्धिजीवियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। विदित हो कि इस सेमिनार में सी पी आई (एम) केन्द्रीय शिक्षा समिति के सदस्य कॉमरेड बादल सरोज मुख्य वक्ता रहेंगे। इस बैठक में शाखा सचिव सह महथी दक्षिण पंचायत के उप सरपंच ललन प्रसाद महतो, विनय कुमार प्रसाद, रेणु देवी, संगीता देवी,शंभु कुमार महतो, प्रमोद कुमार, शुभम कुमार ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर से एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर और पी एम सी एच पटना में बलात्कार काण्ड पीड़िता के उचित ईलाज के अभाव में हुए दर्दनाक मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी निन्दा की। वक्ताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button