जिला विधिज्ञ संघ सुपौल के वरीय सदस्य अधिवक्ता के असामयिक निधन पर पुस्तकालय भवन में मनाया गया शोक सभा

जिला विधिज्ञ संघ सुपौल के वरीय सदस्य अधिवक्ता के असामयिक निधन पर पुस्तकालय भवन में मनाया गया शोक सभा जे टी न्यूज, बीरपुर,सुपौल:
वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला विधिज्ञ संघ सुपौल के वरीय सदस्य जगदेव प्रसाद सिंह अधिवक्ता के असामयिक निधन के निस्वत विधिक संघ वीरपुर के पुस्तकालय भवन में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में विधिक संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण रान,अध्यक्ष श्यामानंद मिश्रा,वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव , नागेश्वर यादव, रामचन्द्र प्रसाद मेहता, प्रभाकर सिंह , मृतुन्जय सिंह, भोला प्रसाद जसवाल , राजेश कुमार सिंह ,सुबोध कुमार शर्मा,सुबोध यादव,विजय कुमार सिंह ,विष्णुदेव बहरखेर एवं सभी अधिवक्तागन मौजूद थे। शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण रान ने बताया कि जगदेव प्रसाद सिंह अपनी सेवा के दौरान चल बसे वो करीब 85 वर्ष के थे। वर्ष 1959 से नियमित रूप से विधिग व्यवसाय कर रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से विधि संघ सुपौल के लोगो को काफी क्षति पहुंची।

Related Articles

Back to top button