साढ़े चौदह किलो नेपाली गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
साढ़े चौदह किलो नेपाली गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
जे टी न्यूज, मधुबनी. जिले के लदनियां थाना के विख्यात चोर बाजार से साढ़े चौदह किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर अजय कुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद चोर बाजार एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
थाना अध्यक्ष व इस कांड के अनुसंधानक धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया कि शनिवार को दिन के करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि लदनियां चोर बाजार में राधे यादव पिता स्व. मणिलाल यादव के घर में भारी मात्रा में नेपाली गांजा है।
हमने गुप्त सूचना पर त्वरित सूचना सत्यापन के लिए दलबल के साथ मौके पर पहुंचा । पहुंचते ही राधे यादव के घर छापेमारी शुरू की। छापेमारी में उनके घर से चौदह किलो पांच सौ ग्राम नेपाली गांजा बरामद हुआ।
इधर पुलिस आने की भनक लगते ही गृहस्वामी राधे यादव एवं उनकी पत्नी देवकुमारी देवी ने पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जबकि राधे यादव के 19 वर्षीय अजय कुमार यादव को पुलिस भारी मशक्कत के बाद खदेड कर पकड़ लिया।
इस बाबत थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने अपने बयान पर कांड संख्या- 185/ 025 दर्जकर गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार यादव को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस मधुबनी के अदालत में भेज दिया । थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोनों अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।




