उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का किया गया आयोजन

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का किया गया आयोजन

जे टी न्यूज़, डेहरी (रोहतास) : ई किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने की। बैठक में उर्वरक विक्रेताओं तथा जन प्रतिनिधियों को बताते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कही की प्रत्येक खाद विक्रेताओं को दुकान के सामने लाइसेंस, जीएसटी एवं प्रोपराइटर का नाम लिखा हुआ बोर्ड लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा दुकान खोलने का समय सुबह 8:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित की जाए ताकि किसानों को उर्वरक लेने में कोई परेशानी ना हो। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में आया हुआ है इसलिए सभी किसानों को कंप्यूटराइज रसीद के साथ उचित मूल्य पर खाद मिलनी चाहिए। वही डेहरी वीडियो पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने उर्वरक विक्रेताओं को समझाते हुए कहा कि उर्वरक के साथ-साथ यदि आप कीटनाशक दवा या बीज बेचते हैं तो उसका भी लाइसेंस लेना अनिवार्य है नहीं तो जांच के दौरान दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय, नोडल पदाधिकारी इंद्रमणि चौबे, कृषि समन्यवक अरविंद कुमार, अंजुम अंसारी, एटीएम अभिनव कुमार, किसान सलाहकार रवि कुमार, सहित दर्जनों उर्वरक विक्रेता

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button