मनरेगा में लूट- भ्रष्टाचार, टेक्टर- जेसीबी का ईस्तेमाल बंद हो, मजदूरों को काम मिले- मनरेगा मजदूर सभा

मनरेगा में लूट- भ्रष्टाचार, टेक्टर- जेसीबी का ईस्तेमाल बंद हो, मजदूरों को काम मिले- मनरेगा मजदूर सभा

 

नलजल योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा, कहीं चालू ही नहीं तो कहीं मोटर जलने से जलापूर्ति बंद- प्रभात रंजन गुप्ता

 

जे टी न्यूज़ ,ताजपुर/समस्तीपुर : भस्मासुर की तरह मुंह बाये भ्रष्टाचार प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा एवं नलजल योजना को लील गया। एक ओर मनरेगा में जेसीबी- टेक्टर का ईस्तेमाल कर मजदूरों का हकमारी किया जा रहा है। खरंजा उखाड़-गाड़, नाला एवं सड़क निर्माण, मिट्टी भराई, वृक्षारोपण आदि योजनाओं में अनियमितता व्याप्त है तो दूसरी ओर सरकार का 7 निश्चय के तहत नलजल योजना का पैसा उठाने के बाद भी दर्जनों योजनाएं अधूरी पड़ी है। रुपये डकारने के उद्देश्य से खानापूर्ति कर कहीं सिर्फ मीनार बनाया गया तो कहीं सिर्फ बोरिंग ही गाड़े गये। कहीं पाईप नहीं बिछाया गया तो कहीं कमड़ा नहीं बनाया गया। जहाँ कहीं जलापूर्ति शुरू भी किया गया तो नकली पाईप, मोटर, टंकी के कारण जलापूर्ति बंद पड़ा है। इसके खिलाफ भाकपा माले 19 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी। उक्त बातें खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने शुक्रवार को बतौर पर्यवेक्षक बहादुरनगर शाखा के बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी ने किया। सिया देवी, रजनी देवी, जिरबा देवी, फूल कुमारी देवी, रजिया देवी आदि उपस्थित रहीं। बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गौसपुर सरसौना वार्ड-13 के दोनों जलमीनार का मोटर करीब 3 महीने से जला पड़ा है। जलापूर्ति ठप है। लोग दूर- दूर से पेयजल लाने को मजबूर हैं। रहीमाबाद, सिरसिया, मोतीपुर रामदयाल चौक समेत प्रखंड के दर्जनों जगह पर नलजल योजना भ्रष्टाचार के कारण या तो अधूरे पड़े हैं या बने ही नहीं हैं। उन्होंने नगर- प्रखंड वासियों से अपील किया कि 19 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय घेराव आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाएं।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button