भाई भतीजा ने बकरीद पर दिल्ली से आये भाई को मारपीट कर चाकू से किया हमलाभाई भतीजा ने बकरीद पर दिल्ली से आये भाई को मारपीट कर चाकू से किया हमला

भाई भतीजा ने बकरीद पर दिल्ली से आये भाई को मारपीट कर चाकू से किया हमला जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में बकरीद के मौके पर दिल्ली से घर लौटे युवक को बड़े भाई ने घर में घुसने नहीं दिया। जब वह चाचा के यहां जाकर रुका तो भाई और उसका भतीजा वहां पहुंच गया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। वही मारपीट की घटना में प्रिंस नामक युवक जख्मी हुआ है। जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के पीछे पुश्तैनी जमीन का विवाद बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उधर मोहम्मद नैयर नवाब आलम‌ की पत्नी और जख्मी प्रिंस की माँ कहकशां परवीन का बताना है कि बकरीद के मौके पर उनके पति और देवर जितवारपुर स्थित पुश्तैनी मकान गए थे । जहां नेमतुल्लाह और उनके समर्थकों द्वारा इन पर हमला बोल दिया गया। मारपीट की गई पति को बंधक भी बना लिया गया। इस घटना में उनका पुत्र प्रिंस गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में जुटे परिवार के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया और मामला को शांत कराकर सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह का बताना है कि जितवारपुर चौथ गांव में भाइयों के बीच बकरीद के मौके पर विवाद हो गया था। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है दोनों ओर से लोग जख्मी हुए हैं दोनों पक्ष का बयान लिया जा रहा है। बयान के आधार पर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button