बोलेरो और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर उपरांत एक साथ 3 अविवाहित युवको की दर्दनाक मौत

बोलेरो और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर उपरांत एक साथ 3 अविवाहित युवको की दर्दनाक मौत जे टी न्यूज, खोदाबंदपूर, बेगूसराय :
विगत देर रात्रि बारात से घर लौट रहे एक ही बाइक पर सवार 3 युवक की दर्दनाक मौत सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर उपरांत घटनास्थल पर ही हो गई l ये घटना रोसरा डाक बंगला चौक पर घटी . सूचना पर पुलिस पहुंचकर अत्यंत परीक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र सदर अस्पताल भेज दिया और आवश्यक वैधानिक प्रकिया उपरांत संबंधित परिवार को शव सुपुर्द कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया l एक साथ एक ही पंचायत के अलग अलग वार्ड 4 और 6 के गरीब परिवार के युवकों का काल कवलित होना एक हृदय विदारक घटना झकझोरने वाला है . ये सभी बच्चे अच्छे दोस्त भी थे. एक का नाम अनुज कुमार उम्र (लगभग 18) वार्ड 6, भाई में दूसरा, दूसरा सुजीत कुमार ” दिलखुश” और तीसरा शेर बहादुर (25 ) +2 का छात्र था lमृतक के घर संवेदना देनेवालों का तांता सा लग गया . क्या बच्चा, बुढ़ा, औरत मर्द सभी के आंखों में आंसू निर्झर बह रहा था . मुखिया अनिल कुमार राय बढ़ चढ़ कर मृतकों के परिवार के साथ सहयोग कर रहे थेl शिक्षक रोहित कुमार , राजीव कुमार , पूर्व मुखिया, समीपवर्ती पंचायत के समाजसेवी मुकेश पुरवे, डाक्टर प्रमोद, आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव, गौरव , बाबु प्रसाद औऱ सैकड़ों लोग बाग आदि ने मृतकों के परिवार के घर जाकर संवेदना व्यक्त की और घर के गार्जियन को हिम्मत प्रदान की l

Related Articles

Back to top button