परवल के पेड़ को लेकर विवाद मोरदिवा में मारपीट तीन लोग घायल

परवल के पेड़ को लेकर विवाद मोरदिवा में मारपीट तीन लोग घायल जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिले के मोरदिवा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में रविवार को खेत में लगे परवल के पेड़ को तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दो महिलाएं और एक युवक बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में लगे परवल के पेड़ को तोड़ने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि अनिल कुमार, अनीता देवी,एवं परिवार के अन्य लोगो को- चुम्मन, हरदेव और दीपक ने मिलकर तीन लोगों साथ मिलकर मारपीट की, जिससे अनिल के परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। वहीं, खबर लिखे जाने तक इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से स्थानीय थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जानकारी उन्हें मिली है, लेकिन औपचारिक आवेदन नहीं आने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं, गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है

Related Articles

Back to top button