घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने रोका काम
घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने रोका काम 
जे टी न्यूज, विद्यापतिनगर: प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत बन रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल व गुणवत्ता के अभाव को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध बताते हुए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। जेसीबी मशीन और कालीकरण के लिए लाया गया ट्रैक्टर घंटों खड़ा रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिट्टी पर ही कालीकरण किया जा रहा है। सड़क में मेटल नहीं डाला जा रहा। इससे कुछ ही महीनों में सड़क उखड़ जाएगी। लोगों ने कहा कि योजना से जुड़ी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी था। लेकिन अब तक कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। जानकारी के अनुसार आलमपुर सिमरी तिनमुहानी से अमरकांत झा के घर तक करीब 800 मीटर सड़क बननी है। इसमें 700 मीटर पर कालीकरण होना है। ग्रामीण राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क की चौड़ाई 12.4 फीट होनी चाहिए थी। लेकिन कई जगहों पर कम चौड़ाई में ही काम हो रहा है। ग्रामीण कन्हैया सिंह ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह मिट्टी पर ही पिचिंग की जा रही है। इससे छह महीने में सड़क टूटने की आशंका है। ग्रामीणों ने मांग की कि निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, अन्यथा सड़क निर्माण कार्य का विरोध जारी रहेगा।



